टीकमगढ़। जिले के कई स्थानों में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पलेरा थाना पुलिस ने चंडीगढ़ मोहल्ला में छापामार कार्रवाई की। मौके से लाखों रुपए नकदी सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जुआरियों से जब्त नगदी की कीमत सिर्फ 1,40,210 बताई है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने अधिक मात्रा में रुपए जब्त किए हैं।
जिले भर में अवैध शराब विक्रय और जुए सट्टे का कारोबार जोरों पर है। ज्यादातर स्थानों में पुलिस और राजनीतिक संरक्षण में अवैध धंधे चल रहे हैं। गुरुवार को पलेरा थाना पुलिस ने चंडीगढ़ मोहल्ले में छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़ा जुआ फड़ पकड़ा है। वहीं मौके से कुछ यूपी के जुआरियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि जुआ फड़ से 1 लाख 40 हजार 210 रुपए नकद जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 17 मोबाइल फोन, 6 टू व्हीलर और 6 कार जब्त किए हैं।
पुलिस ने कुल जब्ती 32 लाख 78210 रुपए बताई है।
इन जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
1. कृष्ण पाल उर्फ केपी यादव उम्र 28 साल निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश
2. भूरा रजक उम्र 28 साल निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश
3. बृजेश यादव उम्र 33 साल निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश
4. मलखान सिंह उम्र 32साल निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश
5. हरेंद्र बालमीक उम्र 42 साल निवासी पलेरा
6. पुष्पेंद्र अहिरवार उम्र 29 साल निवासी जिला छतरपुर
7. अमन खरे उम्र 21 साल निवासी जिला छतरपुर
8. संजय शुक्ला 45 साल निवासी जिला छतरपुर
9. दिनेश खटीक उम्र 32 निवासी जिला पन्ना
10. प्रभु दयाल कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी पलेरा
11. प्रमोद मिश्रा उम्र 48 साल निवासी जिला झांसी उत्तर प्रदेश
12. प्रताप राय उम्र 26 साल निवासी पलेरा
13. राहुल खटीक उम्र 28 साल निवासी जिला छतरपुर
14. अनस खान उम्र 35 साल निवासी जिला पन्ना
15. गब्बर लोधी उम्र 30 साल निवासी जिला अशोकनगर
16. पुष्पेंद्र विश्वकर्मा उम्र 38 साल निवासी पलेरा
17. भारत कुशवाहा उम्र 34 साल निवासी जिला छतरपुर
18. परशुराम अहिरवार उम्र 32 साल निवासी जिला छतरपुर
19. नाबालिग बालक