पांचवी मंजिल की बालकनी से गिरकर 9वी की छात्रा की मौत,हादसा या आत्महत्या,जांच जारी
भोपाल। कोलार स्थित भूमिका रेसीडेंसी के अल्टीमेट कैंपस में एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोरी रिया कटारे की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की है जब रिया कपड़े सुखाने के लिए बालकनी में गई थी। बताया जा रहा है कि फर्श पर पानी होने के कारण उसका पैर फिसल गया, जिससे वह रेलिंग से नीचे गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
घटना की पूरी जानकारीः
घटना शाम करीब 5 बजे की है। रिया कटारे, जो नौवीं कक्षा की छात्रा थी, अपने परिवार के साथ कोलार के भूमिका रेसीडेंसी में रहती थी। उसके पिता, राजेश कटारे, लोकायुक्त कार्यालय में आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं। हादसे के समय घर में रिया के माता-पिता और बड़ी बहन मौजूद थे। रिया बालकनी में कपड़े सुखाने गई थी, और फर्श पर फैले पानी के कारण उसका पैर फिसल गया। रेलिंग से गिरकर वह सीधे नीचे जमीन पर आ गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल जेपी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 2:30 बजे उसने दम तोड़ दिया।
आत्महत्या की आशंका भीः
हालांकि प्रारंभिक तौर पर यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस को मामले में आत्महत्या की भी आशंका है। घटना के बाद कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि रिया घटना से पहले घर से बिना बताए गायब थी और उसके पिता व अन्य स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। हालांकि, पुलिस के अनुसार, गुमशुदगी की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई थी।
बालकनी की ऊंचाई पर संदेहः
कोलार थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि जिस बालकनी से रिया गिरी, उसकी बाउंड्री साढ़े तीन से चार फीट ऊंची थी। इतनी ऊंचाई से गिरने की घटना पुलिस के लिए संदेह का कारण बनी हुई है। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और बालकनी से गिरने की स्थिति का विश्लेषण कर रही है।
परिवार का रुखः
घटना के बाद रिया के परिजन शव को लेकर शुक्रवार को भिंड रवाना हो गए। इस बीच, पुलिस ने सभी संभावित कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या किसी अन्य वजह से यह हादसा हुआ।
भोपाल पुलिस फिलहाल मामले से जुड़े हर पहलू की पड़ताल कर रही है और जल्द ही घटना की सही तस्वीर सामने आने की उम्मीद है।