बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने नाबालिग बेटे संग मिलकर दामाद की हत्या की
छिंदवाड़ा। जिले के चांदामेटा इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर अपने दामाद की हत्या कर दी। आरोपियों ने रविवार रात को घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे युवक की मौत हो गई। घटना के पीछे बेटी द्वारा परिवार की मर्जी के खिलाफ की गई लव मैरिज बताई जा रही है।
घटना का विवरण
रविवार रात करीब 9:30 बजे, 26 वर्षीय योगेश मालवीय अपने घर में बैठा था, तभी उसका ससुर और नाबालिग साला वहां पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाकर योगेश को बाहर बुलाया और गाली-गलौज करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान योगेश की पत्नी और पड़ोसी घर में ही मौजूद थे। शोर सुनकर पड़ोसी बाहर आए और आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने ससुर को पकड़ लिया, लेकिन नाबालिग साला मौके से भागने में कामयाब हो गया।
मौत और गिरफ्तारी
घायल योगेश को तुरंत परासिया के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिग साले की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।
लव मैरिज थी हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, योगेश ने आरोपी की बेटी से अगस्त 2024 में लव मैरिज की थी। दोनों परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भाग गए थे और शादी कर ली थी। दोनों एक ही समाज से ताल्लुक रखते थे, लेकिन पिता अपनी बेटी के इस फैसले से नाराज था। पिता का कहना था कि जिस बेटी को उन्होंने पाला-पोसा और शिक्षित किया, उसने परिवार की सहमति के बिना शादी कर ली, जिससे वह आहत था। इसी नाराजगी के चलते पिता और नाबालिग बेटे ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और फरार नाबालिग की तलाश तेज कर दी गई है। वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।