हरदा में गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी: एक युवक की मौत, तीन गिरफ्तार
हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र स्थित खिरकिया में मंगलवार रात गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट और चाकूबाजी तक पहुँच गया। घटना रात करीब 3 बजे की है, जिसमें चार युवकों पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में 27 वर्षीय रोहित पिता बलवंत सिंह चौहान की मौत हो गई, जबकि ऋषभ पासी, दीपक केवट और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीन आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद सक्रियता दिखाई और घेराबंदी कर तीन आरोपितों, आदर्श, रवि और ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया। मृतक रोहित के शव का बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया और बाद में उसे परिवार को सौंप दिया गया। सिटी कोतवाली प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते यह विवाद हुआ था। युवक की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी हो चुका था विवाद
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के युवकों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। मंगलवार रात गणेश विसर्जन के दौरान दोनों गुटों का फिर आमना-सामना हुआ। कहासुनी के बाद मामला हाथापाई और फिर चाकूबाजी तक पहुँच गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद एसपी अभिनव चौकसे ने हरदा और छीपाबड़ थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया और आरोपितों की तलाश के लिए विशेष निर्देश दिए। पुलिस की कई टीमें खिरकिया, छीपाबड़ और हरदा में आरोपियों की तलाश में जुटीं, जिसके बाद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह घटना क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर गई है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।