विवादित बयान पर पर बवाल: पूर्व विधायक गिरफ्तार, 15 मई को यादव समाज का प्रदर्शन
अशोकनगर। चंदेरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को मंगलवार को शिवपुरी जिले के बामोरकला थाना क्षेत्र के बरतूला गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। चौहान का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं—"एक-एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे। मैं तो सिंधिया से भी नहीं डरा।" वीडियो सामने आने के बाद यादव समाज में भारी आक्रोश फैल गया और करीब 35 लोगों ने सोमवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने घर के बाहर तैनात रहकर किया पीछा, एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी
एसपी विनीत कुमार जैन के मुताबिक, पुलिस सुबह से ही चौहान के घर के बाहर तैनात थी। इस बीच चौहान मौका पाकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा करते हुए बरतूला गांव से हिरासत में ले लिया। उन्हें ग्वालियर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वीडियो में पूर्व विधायक की आपत्तिजनक टिप्पणी
वायरल वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है, जिसमें चौहान एक कार्यक्रम के दौरान कहते नजर आ रहे हैं—
"जब यादव चढ़ रहे थे लढ़ेरी में, मैंने कहा था कि एक-एक गोली में छह-छह यादव मर जाएंगे। अगर बली सिंह में हाथ लगा दिया तो भी यही होगा। यादव हो तो सुन लो..."
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे सिंधिया से नहीं डरते और नेतागिरी से "कफन बांधकर" निकले हैं।
पूर्व विधायक की सफाई और माफी
विवाद बढ़ने पर चौहान ने वीडियो जारी कर यादव समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह उनके शब्द नहीं थे, बल्कि बली सिंह नामक व्यक्ति के थे, जिनकी बात को वह दोहरा रहे थे। उन्होंने कहा, "गलती से वह शब्द मेरे मुंह से निकल गया, लेकिन यह मेरे शब्द नहीं थे। अगर होते, तो लोग वहीं मुझे पीट देते।"
यादव समाज में रोष, 15 मई को प्रदर्शन की घोषणा
सोमवार को श्री कृष्णा संस्थान में यादव समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया कि दर्ज एफआईआर में सिर्फ सामान्य धाराएं लगाई गई हैं, जो पर्याप्त नहीं हैं। समाज ने 15 मई को चंदेरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन कर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
तीन समाजों के बीच तनाव की आशंका, चंदेरी में भारी पुलिस बल तैनात
पूर्व विधायक की टिप्पणी न केवल यादव, बल्कि लोधी और ठाकुर समाज के बीच भी तनाव पैदा कर सकती है। इसको देखते हुए प्रशासन ने चंदेरी में भारी पुलिस बल तैनात किया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।