खेलते समय गड्ढे में गिरकर फंसी 12 साल की मासूम बच्ची
बीना। मालखेड़ी रेलवे जंक्शन के पास खंभा लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गुरुवार शाम को 12 साल की मासूम फंस गई। बच्ची गड्ढे में करीब चार फीट नीचे जाकर फंस गई। इसके बाद परिजनों की सुचना पर पुलिस, प्रशासन और रेलवे विभाग की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल उसे बाहर निकालने के लिए जेसीबी से पास में गड्ढा खोदा जा रहा है। जानकारी के अनुसार ललितपुर से बीना में मजदूरी करने आये सीरासरण कोरी की बेटी अंशिका 12 बाकी बच्चों के साथ मालखेड़ी स्टेशन के पास खेल रही थी। इस दौरान दोपहर करीब 4 बजे वह स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान खंभा लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई। बाकी बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद डॉयल 100 पर कॉल कर मदद मांगी गई। इसके बाद करीब 5 बजे प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर रेलवे महकमे के साथ बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि बच्ची करीब चार फीट नीचे फंसी हुई है। पैर फंसने के चलते वह बाहर नहीं निकल पा रही है। इस दौरान बच्ची को ऊपर से खान पीने की सामग्री भेजी जा रही है। मौके पर डॉक्टरों की टीम एम्बुलेंस समेत तैनात है। बच्ची को गड्ढे से सीधे निकालने में परेशानी आ रही है, इसलिए गड्ढे के पास खुदाई कर उसे बाहर निकालने का रास्ता बनाया जा रहा है। प्रशासन ने घटनास्थल के पास लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि रेस्क्यू टीम को किसी तरह की परेशानी न हो। बच्ची की मां लक्ष्मी कोरी ने बताया कि हम लोग तो खेत में कटाई कर रहे थे। बच्चे यहां कब आ गये पता ही नहीं चला। लोगों ने हमें घटना की जानकारी दी। मालखेड़ी आरपीएफ चौकी प्रभारी आरके चाहर ने बताया कि बच्ची अपने भाई बहनों के साथ खेल रही थी, तभी अचानक गड्ढे में गिर गई। गड्ढा करीब 4 फीट गहरा है। 4.45 बजे रेस्क्यू शुरू हुआ और लगभग शाम 7.30 पर उसे डाक्टर और इंजीनियरो ने सुरक्षित बाहर निकला