सागर। विगत दिनों को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घाटखेरी अनघोरी में लखन गौंड अपने घर के सामने बाडे में बनी शौचालय के बगल में नहानी में अवैध शराब छिपाकर रखे हुए है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राम घाटखेरी अनघोरी लखन गौंड के घर के पास पहुंची जहां पर एक व्यक्ति खडा हुआ था जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लखन पिता सुल्तान गौंड उम्र 48 साल निवासी घाटखेरी अनघोरी थाना केसली का होना बताया जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर उसके घर के सामने बाडे में बनी शौचालय के बगल में नहानी की समक्ष गवाहो के तलाशी ली जिसका तलाशी पंचनामा तैयार किया गया, नहानी में एक गुलाबी रंग की प्लास्टिक बोरी में 07 खाकी रंग के कार्टून शराब भरी हुई रखे था, जिन्हे पृथक-पृथक खोलकर चैक किया जिनमे पावर स्ट्रांग व्हीस्की कम्पनी की लाल शराब के शीलबंद पाव रखे मिले कुल 350 पाव पावर स्ट्रांग व्हीस्की कम्पनी के लाल शराब के प्रत्येक पाव में 180 भरी हुयी है कुल 350 पाव 63 बल्क लीटर कुल कीमती करीब 36,750 रूपये की सीलबंद रखे पाये गये। उक्त शराब रखने के संबंध में लखन गौंड से दस्तावेज पूछा जिसने कोई दस्तावेज होना नहीं बताया तो आरोपी लखन गौंड का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी लखन गौंड के कब्जे से उक्त कुल 350 पाव पावर स्ट्रांग व्हीस्की कम्पनी के लाल शराब समक्ष गवाहो के जप्त की गयी। आरोपी लखन पिता सुल्तान गौंड उम्र 50 साल निवासी घाटखेरी अनघोरी को विधिवत गिरफ्तार किया, आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अजय कुमार बैगा, नीलेश दुबे, मो. अहफाज, नीलेश, बलराम, कन्छेदी, रागिनी, श्रीराम पटैल का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की
February 09, 2024
0
पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की
Tags