जुआ फड पर दबिश देकर 5 जुआरी पकड उनसे नगदी 7600 रूपये एवं मौके पर 3 मोटर साईकिल जप्ती की
सागर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा के खिलाफ धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान 08 फरवरी को मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं जुर्म जरायम की पतारसी हेतु कस्बा में हमराह स्टाफ आर. विक्रम प्रताप के प्राईवेट वाहन एवं चालक विजय राजपूत उर्फ बंटू पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी मालथौन से ग्राम बरोदिया कलां तरफ रवाना हुआ था जो भ्रमण के दौरान ग्राम बीकोरकलां में शासकीय स्कूल के पास खुले मैदान में कुछ लोगो के ताश पत्तो से रुपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। हमराही स्टाफ की दो टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बीकोर कलां में शासकीय स्कूल के पास खुले मैदान में कुछ लोग ताश पत्तो से रुपयों की हार जीत का दावं लगाकर जुआ खेलते पाये गये जो दो तरफ से दबिश देने पर जुआ खेलते हुए व्यक्ति मौके से भागे जो हमराही स्टाफ की मदद से 5 व्यक्ति मौके पर पकडे गये तथा कुछ लोग खुले मैदान का फायदा उठाकर मौके से भाग गये पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः आशा पिता आलम अहिरवार उम्र 27 साल निवासी ग्राम बीकोरकलां, कमल सिह पिता उत्तम लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बीकोर कलां, थानसिंह पिता गिरबल लोधी उम्र 24 साल निवासी ग्राम नीमखेडा, घासीराम पिता आलम अहिरवार उम्र 34 साल निवासी् ग्राम बीकोरकलां, भगवान पिता मेहरवान सिंह कुशवाहा उम्र 38 साल निवासी बरोदियाकलां का होना बताया। जुआ फड़ से व आरोपियों के पास से कुल 7600 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते एवं मौके से 3 मोटर साईकिल क्रमशः मोटर साईकिल क्र.यूपी 94 ई 0354 कीमत करीब 25,000, मोटर साईकिल क्र.एमपी 15 एनई 9605 कीमत करीब 25,000, मोटर साईकिल क्र.एमपी 15 एमएक्स 5844 कीमत करीब 35,000 रुपये तीनो मोटरसाईकिल की कुल कीमत 85,000 रूपये। कार्यवाही में निरी. योगेन्द्र सिंह दांगी, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, जितेन्द्र, विक्रम प्रताप, स्वदेश परिहार, जयसिंह, प्रमोद कुमार, जावेद हुसैन का योगदान रहा।