दो दुकानों पर पुलिस ने दबिश देकर 57 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त की
गौरझामर। हरदा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद से जिले में लगातार अवैध विस्फोटक भंडारण के खिलाफ कार्यवाही जारी है। गौरझामर थाना पुलिस ने नगर में विस्फोटक सामग्री के भंडारण के खिलाफ कार्यवाही की। पुलिस को मुखबिर से सूचना पर मिली थी कि न्यू मार्केट गौरझामर में कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने अवैध रूप से आतिशबाजी व पटाखों का संग्रहण कर बेचे जा रहे हैं। सूचना पर गौरझामर थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने टीम गठित कर कार्यवाही के लिए रवाना की। टीम ने न्यू मार्केट स्थित नीलेश जैन की दुकान पर दबिश दी। जहां अवैध रूप से सभी प्रकार के विस्फोटक से बने पटाखे रखकर बेचना पाया गया। मौके से पुलिस ने 24,000 रुपए कीमत के 10 किलोग्राम अवैध रुप से रखे पटाखे जब्त किये हैं। इसी प्रकार दिनेश आटा चक्की के सामने मुकेश जैन की दुकान में छापामार कार्यवाही की। जहां से पुलिस ने चार कार्टूनों में भरकर रखे पटाखे बरामद हुए। टीम ने दुकान से विस्फोटक सामग्री छोटे, मध्यम, बड़े बम, राकेट बम, फुलझडियां, पाइप बम, सुतली बम, साप गोली, स्टार बम, बुलेट बम आदि विस्फोटक सामग्री 47 किलोग्राम कीमत करीब 50 हजार रुपए जब्त की है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने दुकानदार नीलेश जैन और मुकेश जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।