अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी,हादसे में बेटे की मौत, मां घायल
जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-44 ग्वालियर-झांसी हाईवे रोड ग्राम उपरांय के पास रविवार दोपहर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मां गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बेटे की मौके पर मौत हो गई।
गोराघाट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक युवक के शव का जिला अस्पताल दतिया में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया हैं। और मामले की जांच शुरू कर दी और घायल मन कैलाश जिला अस्पताल दतिया में जारी है। बताया कि अरविंद कुशवाहा पिता रतिराम कुशवाहा (35) निवास ग्राम विलारा जिला ग्वालियर अपनी मां रामायणी कुशवाहा पति रतिराम कुशवाहा (55) के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव विलारा से खरगा पिछोर जा रहे थे तभी अचानक एनएच 44 ग्वालियर झांसी हाईवे रोड ग्राम उपरांय के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
जिसमें मां गंभीर रूप से घायल हो गई और बेटे की मौके पर मौत हो गई। घायल मां का इलाज जिला अस्पताल दतिया में जारी है वहीं गोराघाट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक युवक के शव का जिला अस्पताल दतिया में पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया हैं और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अरविंद कुशवाहा खेती किसानी का काम करता था और अपना घर चलाता थ मृतक कि एक 5 साल की बच्ची है, वही एक माह का छोटा बच्चा है जिसे वह अपने पीछे छोड़कर चला गया है मृतक की पत्नी गृहिणी है।।