बड़ा सड़क हादसा: नंदिनी ट्रेवल्स की बस पलटी, 20 यात्री घायल, 10 की हालत गंभीर
सतना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया गांव के पास बुधवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जैतवारा की ओर जा रही नंदिनी ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज रफ्तार में थी और एक मोड़ पर ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस सड़क से उतरकर पलट गई। घटना के समय बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।
स्थानीय ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कई यात्रियों को खिड़कियों और बस के पिछले हिस्से से बाहर निकाला गया। इसके बाद सिविल लाइन और जैतवारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल सतना लाया गया, जहां पहले से ही तहसीलदार और कोतवाली पुलिस की टीम मौजूद थी। गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों में से 4 को बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
गंभीर घायलों की पहचान
जिला अस्पताल में भर्ती जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, उनमें मुन्नी वर्मा, सुकन्या दहिया, प्रेमलाल दहिया, शालू दहिया, रामसी दोहर, रामकृपाल सिंह, शशि सेन, करुण सेन और चंद्रशेखर कुशवाहा शामिल हैं। इनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई या ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार जिम्मेदार
सिविल लाइन थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और एसपी आशुतोष गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। डॉक्टरों से चर्चा के बाद कलेक्टर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और किसी की स्थिति अब तक नाजुक नहीं है। प्रशासन ने बस चालक का लाइसेंस और बस की फिटनेस तत्काल प्रभाव से रद्द करने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बस ऑपरेटरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही है।