जूना में झोलाछाप की क्लीनिक सील
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाये जब्त की, इंजेक्शन लगाने के बाद हुई थी बालिका की मौत
सागर। ग्राम जूना में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद हुई बालिका की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक पर कार्यवाही की है। विभाग की टीम ने जूना पहुंचकर झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर दबिश दी। लेकिन वह क्लीनिक पर नहीं मिला। परिवार वालों से क्लीनिक की चाबी बुलाई गई। जिसके बाद टीम ने क्लीनिक खोली और वहां से बड़ी मात्रा में दवाइयां जब्त की है। जब्त दवाइयों में इंजेक्शन, मल्टी विटामिन और कुछ एक्सपायरी डेट की दवाइयां शामिल हैं। मामले में टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है। दरअसल, ग्राम जूना निवासी दीक्षा पिता हरिकिशन कुर्मी को सर्दी जुकाम था। जिसका 17 फरवरी को इलाज करते हुए जन स्वास्थ्य रक्षक अजय राय ने इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की तबीयत बिगड़ गई। सागर ले जाते समय बालिका की मौत हो गई। मामले में परिवार वालों ने झोलाछाप डॉक्टर अजय राय पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रकरण में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने छोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक सील कर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. बसंत नेमा ने बताया कि ग्राम जूना में अजय राय अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर रहा था। जिसमें वह लोगों का इलाज करता था। बालिका की मौत का मामला सामने आने के बाद गांव पहुंचकर क्लीनिक को सील किया गया है। दवाइयां भी जब्त की गई है। मामले में जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।