प्रेम विवाह पर जुर्माना: पड़ोस में रहने वाली लड़की से किया प्रेम विवाह तो समाज ने परिवार पर लगाया 11 लाख रुपये का जुर्माना
राजस्थान के अजमेर में एक युवक को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया। पड़ोस में रहने वाली युवती से लव मैरिज करने पर गुर्जर समाज के पंचों ने युवक के परिवार पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जुर्माना नहीं देने तक उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है और मंदिर में पूजा तक करने नहीं दी जा रही है।
समाज ने किया बहिष्कार
मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ गंज निवासी शिवराज गुर्जर ने पड़ोस में रहने वाली लड़की के साथ आपसी सहमति से प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में पंचायत बैठी, जिसमें पंचों ने शिवराज गुर्जर पर समाज को कलंकित करने का आरोप लगाया और उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। साथ ही, सामाजिक दंड के रूप में 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जब तक जुर्माने की राशि नहीं दी जाती, तब तक समाज से किसी भी तरह का लेनदेन नहीं रहेगा।
पीड़ित परिवार को दुकानों से सामान तक नहीं खरीदने दिया जा रहा
गुर्जर समाज के इस फैसले से पीड़ित परिवार बहुत आहत है। उनका आरोप है कि परिवार को आसपास की दुकानों से सामान तक नहीं खरीदने दिया जा रहा है। हैंडपंप और कुओं से पानी भी नहीं भरने दिया जा रहा। यहां तक कि मंदिर में पूजा-पाठ और हताई पर बैठने की भी अनुमति नहीं है। समाज और आसपास के लोगों ने उनसे बोलचाल बंद कर दी है और किसी भी तरह का लेनदेन नहीं हो रहा है।
पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी से गुहार
पंचायत के फैसले के खिलाफ युवक के पिता ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कल्याण सिंह गुर्जर ने बताया कि उनके परिवार को धमकाया जा रहा है। पंचायत में करीब 150 से 200 लोग मौजूद थे।
यह मामला समाज में प्रेम विवाह को लेकर मौजूद पूर्वाग्रह और सामाजिक दबाव की एक बानगी है, जिससे पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लगाए हुए है।