3 समितियों द्वारा ऋण वसूली में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही
सागर। कलेक्टर संदीप जीआर ने कार्यवाही करते हुये जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबंधित तीन समितियां के कर्मचारियों को निलंबित करने की कार्यवाही की है कलेक्टर एवं प्रशासक ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैक से संबंद्ध 3 समितियो जिनमें सानौधा, थावरी एवं रजौआ द्वारा ऋण वसूली वर्ष 2024-25 अंतर्गत रूचि नहीं लेने के कारण, संबंधितो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे। उक्त समिति कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत कारण सूचना पत्र का जबाव संतोषप्रद नहीं पाये जाने से कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक द्वारा समिति के समिति प्रबंधक केडर एवं सहायक समिति प्रबंधको को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के आदेश दिये गये है।