शादी के नाम पर लाखो की ठगी कर लूटेरी दुल्हन फरार
सरधना: थाना क्षेत्र के छुर गांव निवासी कपिल की शादी उत्तराखंड निवासी नेहा से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद नेहा ने अपने पति को यह कहकर विकासनगर ले जाने के लिए कहा कि उसकी सहेली की शादी है। सहारनपुर के पास एक रेस्टोरेंट में नेहा ने कपिल को रुकवाया, जहां उसके दोनों जीजा और अन्य लोग आ गए। उन लोगों ने कपिल को जान से मारने की धमकी दी और नेहा को अपने साथ ले गए।
कपिल घर पहुंचकर जब घटना की जानकारी दी, तो परिवार के होश उड़ गए। पता चला कि नेहा घर से लगभग दो लाख चार हजार रुपये के आभूषण भी साथ ले गई है। कपिल के पिता मांगेराम ने बताया कि कई माह पहले वह दूर के परिचित फतेह सिंह के संपर्क में आए थे, जिन्होंने उत्तराखंड की अन्नू नामक महिला से शादी तय कराई थी। अन्नू ने नेहा से शादी करवाने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी।
मांगेराम और उनका परिवार नौ जून को देहरादून के ज्वाला माता मंदिर में पहुंचे, जहां अन्नू को एक लाख रुपये दिए गए और नेहा से कपिल की शादी कराई गई। शादी के पांच दिन बाद नेहा ने अपने सहेली की शादी का बहाना बनाया और कपिल को साथ ले गई। रास्ते में रेस्टोरेंट पर रुककर उसने अपने जीजा और अन्य लोगों को बुलाया और कपिल को धमकी देकर वहां से फरार हो गई।
घटना के बाद मांगेराम और उनके परिवार ने नेहा और अन्नू से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दो दिन बाद नेहा के आपत्तिजनक फोटो उसके जीजा के साथ मिले, जिसके बाद परिवार ने 19 जून को सरधना थाने में शिकायत दर्ज कराई। शुरुआत में पुलिस ने इसे सहारनपुर का मामला बताकर टाल दिया, लेकिन एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।