ट्रक सोयाबीन लेकर भागे आरोपी को ट्रक सहित किया गया गिरफ्तार
सागर। दिनांक 14.07.2023 को फरियादी सचिन जैन ने एक शिकायती आवेदन दिया कि दिनांक 15.11.2022 को उन्होंने ट्रक नंबर MP 09 HG 7642 में 243.55 क्विंटल सोयाबीन लोड करवाकर बैतूल ऑयल लिमिटेड सतना भेजा था। ट्रक चालक ने सोयाबीन कीमती 13,93,715 रुपए के साथ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत की। ट्रक और चालक का पता लगाने के कई प्रयासों के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली। फरियादी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान:
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से आरोपी राजू पिता ललिता प्रसाद विश्वकर्मा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त ट्रक MP 41 HA 0838 कीमती 5,00,000 रुपए को भी जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है और सोयाबीन के बारे में जांच जारी है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:
1. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
2. उनि लखन डाबर
3. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा
4. प्रआर 406 अमर तिवारी
5. प्रआर सौरभ रैकवार
6. आर 1120 पवन कुमार
7. आर 1798 सत्येन्द्र सिंह