मंत्री नरेंद्र पटेल की कार को काफिले में पीछे चल रहे वाहन ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
रायसेन में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र पटेल की इनोवा कार को उनके काफिले में पीछे चल रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी आगे चल रहे पायलट वाहन से टकरा गई। गाड़ी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा और पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत भी मौजूद थे। सभी नेता बाल-बाल बच गए और कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, टक्कर के कारण दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
घटना का विवरण
सभी नेता रायसेन जिला भाजपा कार्यालय से एक बैठक में शामिल होकर रेस्ट हाउस जा रहे थे। सांची रोड पर रेस्ट हाउस के सामने मंत्री नरेंद्र पटेल की गाड़ी की स्पीड कम हुई, तभी पीछे चल रही गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सभी नेता गाड़ी से उतरकर पैदल ही रेस्ट हाउस पहुंचे। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
मंत्री नरेंद्र पटेल का बयान
राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल ने बताया कि वे जिला भाजपा कार्यालय से एक महत्वपूर्ण बैठक समाप्त कर रेस्ट हाउस आ रहे थे, तभी पीछे चल रही गाड़ी ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा, "इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सब कुशल मंगल है और सभी लोग ठीक हैं। ऊपर वाले की कृपा है।"
अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने कहा, "समझ ही नहीं पाए, एक सेकेंड में ही सब हुआ। वाहन टकराए और धमाके की आवाज आई। गर्दन में दर्द हो रहा है, शाम तक पता चलेगा। वाहन में टक्कर लगते ही जोर का झटका लगा था, जिससे सभी लोगों को अंदरूनी चोट लगी है।"