ट्रैक्टर दुर्घटना में ड्राइवर की मौत
सागर, मध्यप्रदेश: सागर में रहली थाना क्षेत्र के रानगिर के पास स्थित कर्राबाबा घाटी में अवारा ट्रैक्टर और ट्राली की दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के अनुसार, तेजबल यादव (30) ट्रैक्टर-ट्राली में ग्राम पथरिया जाट से दक्षिण वन मंडल की ढाना की रानगिर बीट में होने वाले प्लांटेशन के लिए पौधे लेकर आ रहे थे। ट्रैक्टर में दो ट्रालियां फंसी थीं जो घाटी में पलट गईं, जिसके परिणामस्वरूप तेजबल की मौत हो गई।
दुर्घटना में चालक तेजबल के पिता दीनदयाल यादव गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें सागर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी मौत उपचार के दौरान हो गई।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच आगे बढ़ाई है। शव का पोस्टमार्टम बीएमसी में कराया गया है और अभियान्त्रित ट्रैक्टर की जांच भी की जा रही है।
घटना की जानकारी के आधार पर पुलिस ने मोतीनगर थाने में मर्ग कायम किया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।