पुलिस ने जुआ खेलते 34 आरोपियों से नगद राशि ₹10,31,990/~ सहित कुल ₹74,31,990/~ का मशरूका किया जप्त
टीकमगढ़। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर अवैध जुआ, सट्टा, शराब और हथियारों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थानों द्वारा श्रीमान अति.पु.अधी. सीताराम और एसडीओपी श्री राहुल कटरे के निर्देशन में निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि खरगापुर थाना क्षेत्र में किले के आसपास बड़ी संख्या में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने पुलिस लाइन टीकमगढ़ से बल प्राप्त कर रेड की कार्यवाही की। मौके पर 34 आरोपी जुआ खेलते हुए पकड़े गए और उनसे भारी मात्रा में नगद राशि और अन्य सामान बरामद किया गया।
### जब्त सामान:
- नगद राशि: ₹10,31,990/~
- 7 चार पहिया वाहन: ₹50,00,000/~
- 5 मोटरसाइकिल: ₹4,00,000/~
- 15 ताश की गड्डी
- 38 मोबाइल फोन: ₹10,00,000/~
- कुल मशरूका: ₹74,31,990/~
जुआ खेलते पकड़े गए आरोपी:
1. राजाराम पिता हरिनारायण प्रजापति, उम्र 34, निवासी खरगापुर
2. राहुल पिता शंकर लाल सोनी, उम्र 27, निवासी बड़ा मलहरा, जिला छतरपुर
3. महेश पिता प्रकाश साहू, उम्र 49, निवासी वार्ड 06, कोतवाली, छतरपुर
4. बाबूलाल पिता स्व. श्री प्रेमलाल अहिरवार, उम्र 35, निवासी बड़ा मलहरा, जिला छतरपुर
5. ब्रजेश पिता स्व. श्री मुन्नालाल दुवे, उम्र 32, निवासी वार्ड 39, छतरपुर
6. पारस पिता राजेश जैन, उम्र 27, निवासी ढोगा कॉलोनी, टीकमगढ़
7. मोतीलाल पिता छोटेलाल बंशकार, उम्र 30, निवासी बड़ा मलहरा, जिला छतरपुर
8. राहुल पिता लक्ष्मण अहिरवार, उम्र 30, निवासी रैरइया मोहल्ला, टीकमगढ़
9. राहुल पिता चंद्रभान कुशवाहा, उम्र 24, निवासी दोरिया, थाना नौगांव, जिला छतरपुर
10. मुहम्मद रफीक पिता अलीम खान, उम्र 35, निवासी वार्ड 25, छतरपुर
11. भूपेंद्र सिंह पिता पंचम सिंह ठाकुर, उम्र 36, निवासी महरौनी, ललितपुर
12. रानू पिता सुरेंद्र सिंह ठाकुर, उम्र 28, निवासी तिदनी, नौगांव, छतरपुर
13. अनिल कुमार पिता सिखर चंद्र जैन, उम्र 55, निवासी महरौनी, ललितपुर
14. छोटे राजा पिता हरदेव सिंह, उम्र 33, निवासी कुरमार सौजना, ललितपुर
15. लकी सिंह पिता हरबल सिंह, उम्र 26, निवासी तिदनी, नौगांव, छतरपुर
16. रंजीत पिता रामसीलावन राय, उम्र 34, निवासी पलेरा
17. रामकिशोर पिता कलूटे रैकवार, उम्र 28, निवासी पलेरा वार्ड 06
18. मुहम्मद सुलेमान पिता मुहम्मद इकबाल, उम्र 40, निवासी छतरपुर
19. गोविंद पिता भूपेंद्र सिंह राय, उम्र 28, निवासी वार्ड 04, खरगापुर
20. सुनील पिता बलराम असाटी, उम्र 39, निवासी वार्ड 07, खरगापुर
21. प्रकाश पिता मकुंदी कोरी, उम्र 39, निवासी वार्ड 06, खरगापुर
22. भूपेंद्र सिंह पिता नरेंद्र सिंह, उम्र 34, निवासी चुरवारी आलीपुरा, छतरपुर
23. संजय गिरि पिता गोविंद्र गिरि, उम्र 42, निवासी पृथ्वीपुर, निवाड़ी
24. छोटेलाल पिता दुर्जन अहिरवार, उम्र 30, निवासी ग्राम देरी, थाना ओरछा रोड, छतरपुर
25. ऋषि पिता बाबूलाल जैन, उम्र 35, निवासी सिविल लाइन, टीकमगढ़
26. चिंतामन पिता लल्लू लाल साहू, उम्र 42, निवासी पृथ्वीपुर, निवाड़ी
27. साहिल पिता संतोष गुप्ता, उम्र 27, निवासी वार्ड 10, छतरपुर
28. देशराज पिता मुन्नी ढीमर, उम्र 30, निवासी विटारा जिनोर, जिला निवाड़ी
29. बीरेन्द्र उर्फ दीपक पिता रामचरन खटीक, उम्र 44, निवासी खरगापुर
30. राजकुमार पिता गोरेलाल रैकवार, उम्र 30, निवासी चुरवारी आलीपुरा, छतरपुर
31. अरुण पिता राजू अहिरवार, उम्र 27, निवासी बुद्ध बिहार कॉलोनी, टीकमगढ़
32. पीयूष पटैरिया पिता राजाराम पटैरिया, उम्र 34, निवासी जैन कॉलोनी, पलेरा
33. हरविंद्र पिता रतिराम अहिरवार, उम्र 32, निवासी बड़ा मलहरा, छतरपुर
34. पूरनलाल पिता बहोरी लाल चौरसिया, उम्र 52, निवासी न्यू कॉलोनी डाकखाना, छतरपुर
सराहनीय भूमिका:
रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, कैलाश कुमार पटेल, निरीक्षक पंकज शर्मा, उनि शहीद खान, सउनि पन्नालाल प्रजापति, सउनि कामता प्रसाद प्रजापति, प्रआर 555 महीपत यादव, प्रआर 533 सनिल, प्रआर आनंद सुडेले, आर जुलज, आर शुभंजंय, आर दीपांश, आर रितेश, आर आशाराम, आर तेजेंद्र, आर विक्रम, आर राजेश, आर गौरव, आर रामसिंह, आर जितेंद्र, आर विकास, आर योगेश, आर सरमन, आर दीपक, आर पुष्पेंद्र, सैनिक वृदावन, एनआरएस राघवेंद्र, एनआरएस रविकांत का सराहनीय योगदान रहा।
टीकमगढ़ पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध गतिविधियों पर रोकथाम में बड़ी सफलता मिली है।