मध्यप्रदेश में टमाटर का फुटकर भाव 80 से 115 रुपए किलो, हाईवे पर पलटे ट्रक से लोगों ने 8 क्विंटल टमाटर लूटे
मध्यप्रदेश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे किचन का बजट बिगड़ गया है। शुक्रवार को सागर के खुरई में टमाटर से भरा एक ट्रक पलट गया। हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक और पास के गांव रजौआ के ग्रामीण टमाटर पर टूट पड़े। ट्रक ड्राइवर ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बढ़ने पर उसने पुलिस को बुला लिया। तब तक लोग करीब 8 क्विंटल टमाटर लेकर जा चुके थे।
घटना जिले के बांदरी थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शिकायत करेगा तो कार्रवाई की जाएगी। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि अचानक सामने गाय आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और पलट गया।
टमाटर के बढ़ते दाम और आवक की स्थिति
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत सभी जिलों में टमाटर के दाम 80 से 100 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। इसका कारण मंडियों में टमाटर की कम आवक और बारिश से फसल का प्रभावित होना है। व्यापारियों का कहना है कि हर साल बारिश में टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं, क्योंकि टमाटर बाहर से मंगाया जाता है।
लोकल टमाटर से मिल सकती है राहत
इंदौर की साईं कृपा टमाटर कंपनी के योगेश विहरे का कहना है कि सितंबर-अक्टूबर तक खंडवा, राजगढ़, खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर से टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी। इसके बाद महाराष्ट्र पर निर्भरता कम हो जाएगी और टमाटर के भाव 19-20 रुपए किलो हो जाएंगे। इसके साथ ही, इंदौर से गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित अन्य जगहों के लिए टमाटर का निर्यात भी शुरू हो जाएगा।