'दृश्यम' की तर्ज पर प्रेमिका की हत्या: पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
निवाड़ी पुलिस ने एक महीने पहले हुई महिला की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी अपनी प्रेमिका की हत्या करके उसके शव को छुपाने के लिए बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' से प्रेरित हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि 3 जून को कालीचरण पाल ने अपनी पत्नी गुलाब देवी पाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 27 जून को ग्राम सिनोनिया के जंगल में पुलिया के पास एक अज्ञात महिला की लाश मिली। कपड़ों और आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान गुलाब देवी पाल के रूप में की गई।
जांच के दौरान पुलिस को गुलाब देवी पाल के प्रेमी मदन कुशवाहा पर शक हुआ। पुलिस ने मदन को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। मदन ने बताया कि उसने 30 मई को गुलाब देवी को अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले जाकर पहले शराब में कीटनाशक मिलाकर पिलाया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर उसने लाश को अपने खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया और उसके ऊपर मिट्टी डाल दी ताकि कोई जानवर लाश को न निकाल सके। इसके बाद एक महीने तक वह लाश की निगरानी करता रहा ताकि वह पूरी तरह से मिट्टी में मिल जाए और पहचान में न आए।
लगभग एक महीने बाद, मदन ने लाश को निकालकर एक प्लास्टिक की बोरी में बांधकर पुलिया के पास फेंक दिया। पुलिस ने मदन कुशवाहा को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। पुलिस अब मृतिका के शव की डीएनए जांच करवा रही है।
इस जांच में सामने आया कि मदन कुशवाहा और गुलाब देवी पाल के बीच दोस्ताना संबंध थे। गुलाब देवी द्वारा और अधिक पैसे की मांग करने पर मदन ने उसकी हत्या की साजिश रची थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मदन ने हत्या को छुपाने के लिए 'दृश्यम' फिल्म की तर्ज पर योजना बनाई थी, लेकिन अंततः वह पुलिस की पकड़ में आ ही गया।