अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
गढाकोटा पुलिस ने अवैध हथियार पर अंकुश लगाने के लिए सागर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
19 जुलाई 2024 को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर, पुलिस ने खब्बीसा बाबा के पास रहस मेला ग्राउंड में एक व्यक्ति को पकड़ा, जो अवैध रूप से पिस्टल लिए घूम रहा था। पुलिस के आने पर आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोका। तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीर उर्फ गुल्लन, निवासी महाराणा प्रताप वार्ड, गढाकोटा बताया। आरोपी के खिलाफ धारा 25(1-B)(a) और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रजनीकांत दुबे के नेतृत्व में सउनि संजय मिश्रा, आरक्षक प्रदीप शर्मा, राहुल राय, राजेन्द्र सेन, दिलीप दुबे और जगदीश असाटी की सराहनीय भूमिका रही। आरोपी से हथियार के स्रोत और अन्य हथियारों के बारे में पूछताछ जारी है।