पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, किसान ने कराया लोकायुक्त में मामला दर्ज
मुरैना। जौरा तहसील के स्यारू हल्का के पटवारी सुजान सिंह गुर्जर को शुक्रवार को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने छैरा में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसे जौरा थाने लेकर पहुंचीं और आगे की कार्रवाई की।
किसान से मांगे थे 20 हजार रुपये
ग्वालियर लोकायुक्त के डीएसपी राघवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पटवारी सुजान सिंह ने काश्तकार रघुवीर सिंह से उसकी कृषि भूमि के नामांतरण और इंद्राज दुरुस्ती कार्य के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रघुवीर सिंह ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर में की। फोन टेपिंग के बाद तय हुआ कि 19 जुलाई को 20 हजार रुपये की रकम में से 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
लोकायुक्त की योजना के अनुसार, रघुवीर 10 हजार रुपये लेकर शुक्रवार को छैरा पहुंचा। पटवारी सुजान सिंह गुर्जर को छैरा में एमएस रोड स्थित शिखा किराना स्टोर के सामने रिश्वत देते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा। सुजान सिंह के हाथ पानी से धुलवाए गए तो रंग ने सारी सच्चाई उजागर कर दी।
इस कार्रवाई में डीएसपी राघवेन्द्र सिंह तोमर, इंस्पेक्टर रानीलता नामदेव, बृजमोहन नरवरिया, अंजली शर्मा सहित अन्य 15 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते जा रहे
यह घटना दर्शाती है कि किसानों से रिश्वत लेने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पटवारी सुजान सिंह की गिरफ्तारी के बाद अन्य रिश्वतखोर अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।