साइबर फ्रॉड के तीन मामले, लाखों की ठगी
मंदसौर जिले में रविवार को साइबर फ्रॉड के तीन मामले सामने आए। इनमें से दो मामले शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़े हैं, जबकि तीसरे मामले में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 40 हजार की ठगी की गई।
शेयर ट्रेडिंग में फ्रॉड
कोतवाली थाना क्षेत्र के ऋषभ जैन और अनुपम जैन के साथ लगभग तीन लाख की ठगी हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों ने व्हाट्सएप के जरिए 'एडवांस इन्वेस्टर ग्रुप' में जुड़कर शेयर ट्रेडिंग के टिप्स प्राप्त किए। इस ग्रुप ने एक लिंक के माध्यम से उनका अकाउंट खुलवाया और उन्हें निवेश करने के लिए प्रेरित किया। पिछले छह माह में दोनों ने लाखों रुपये इन्वेस्ट कर दिए। शुरू में थोड़ा लाभ मिलने के बाद उन्हें बड़े आईपीओ के जरिए निवेश करने के लिए मजबूर किया गया।
लेकिन जल्द ही कंपनी के कस्टमर केयर और अन्य संपर्क बंद हो गए, और पता चला कि उनके साथ करीब 3 लाख की साइबर ठगी हो चुकी है। कोतवाली पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में ठगी
तीसरे मामले में पिपलियमंडी निवासी सुनीता शर्मा को एक अनजान फोन कॉल आया। कॉल के दौरान उन्हें बातों में उलझाकर 40 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया गया। सुनीता शर्मा ने पिपलियामंडी पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है।
पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि वे ऐसे साइबर फ्रॉड से बच सकें।