सागर जिले में भारी बारिश से बेबस नदी में उफान, 70 वर्षीय बुजुर्ग का सफल रेस्क्यू
सागर जिले में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात भारी बारिश के चलते नदी-नालों में उफान आ गया। बंडा क्षेत्र से गुजरने वाली बेबस नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी बीच, ग्राम रमपुरा में अपने खेत की रखवाली कर रहे 70 वर्षीय स्वामी यादव बाढ़ के पानी में फंस गए।
स्वामी यादव खेत में लगी मक्का की फसल की देखरेख के लिए झोपड़ी में रह रहे थे। अचानक नदी का पानी खेत तक आ पहुंचा, जिससे उनकी झोपड़ी चारों ओर से पानी में घिर गई। गांव के लोगों ने यह देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बंडा थाना प्रभारी नासिर फारुखी और तहसीलदार महेंद्र चौहान अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को भी सागर से बुलाया गया।
करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ की टीम ने वृद्ध को सुरक्षित रूप से पानी से बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि समय रहते बचाव कार्य शुरू हो गया, जिससे किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा टल गया।
बुजुर्ग स्वामी यादव को सुरक्षित निकालने के बाद उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया गया। बंडा थाना प्रभारी नासिर फारुखी ने बताया कि भारी बारिश के चलते बेबस नदी में उफान आया था, जिसके कारण ग्राम रमपुरा में एक बुजुर्ग फंस गए थे। उन्होंने कहा कि समय पर बचाव कार्य शुरू कर वृद्ध को सुरक्षित निकाल लिया गया है।