दमोह रेलवे स्टेशन पर महिला का डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग चोरी, सीसीटीवी में संदिग्ध युवक कैद
दमोह रेलवे स्टेशन पर एक महिला का डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग चोरी होने की घटना सामने आई है। घटना शुक्रवार सुबह की है, जिसकी शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, सागर निवासी अनामिका दुबे अपने बेटे से मिलने भोपाल से सागर आ रही थीं, लेकिन नींद लग जाने के कारण वह सागर में उतरने के बजाय दमोह रेलवे स्टेशन पहुंच गईं।
कैसे हुई घटना?
गुरुवार शाम को अनामिका दुबे भोपाल से सागर के लिए रेवांचल एक्सप्रेस में बैठी थीं। नींद लगने के कारण वह सागर स्टेशन पर नहीं उतर सकीं और ट्रेन दमोह रेलवे स्टेशन पहुंच गई। स्टेशन पर उतरने के बाद उन्होंने प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 पर अपना बैग रखकर वहीं सोने का निर्णय लिया। बैग में 1.35 लाख रुपये नकद, एक मोबाइल और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
संदिग्ध युवक सीसीटीवी में कैद
जब महिला सो रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक ने उनके बैग की रेकी की। सीसीटीवी फुटेज में युवक को प्लेटफॉर्म पर महिला के आस-पास घूमते हुए देखा गया है। कुछ समय बाद वह युवक बैग उठाकर वहां से भाग निकला। जब महिला की नींद खुली तो बैग गायब था, जिससे वह घबरा गईं और तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा गया। जीआरपी के प्रधान आरक्षक श्यामशरण उपाध्याय ने बताया कि महिला सागर जिले के मकरोनिया की निवासी हैं और उनका बेटा सागर सेंट्रल जेल में बंद है। वह भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस में सागर आ रही थीं, लेकिन दमोह में गलती से उतर गईं और ट्रेन का इंतजार करते हुए प्लेटफॉर्म पर सो गईं, तभी यह घटना हुई।
महिला ने बताया कि बैग में लगभग 1.35 लाख रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण कागजात थे, जो चोरी हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस संदिग्ध युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। महिला को आगे की कार्रवाई के लिए सागर थाने भेज दिया गया है।
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की