रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर, दो ट्रेनें रोकनी पड़ीं
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में सोमवार सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जब एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पार करते समय पटरी पर फंस गया। इस घटना के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच से गुजरने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस को रोकना पड़ा।
घटना का विवरण
सुबह करीब 10 बजे, सोमनाथ एक्सप्रेस इटारसी से जबलपुर जा रही थी। जब ट्रेन बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच पहुंची, तो लोको पायलट ने डाउन ट्रैक पर एक ट्रैक्टर को पटरी पार करते देखा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन की गति धीमी की और उसे रोक दिया। घटना की जानकारी तुरंत गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन को दी गई, और स्टेशन स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर देखा कि ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था।
दूसरी ट्रेन पर भी मंडराया खतरा
घटना के समय, डाउन ट्रैक पर दानापुर-उधना एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20934) भी आ रही थी। सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए डाउन ट्रैक पर एक किलोमीटर पहले एक सिंगल पटाखा लगाया, जिससे दूसरी ट्रेन के लोको पायलट को अलर्ट किया जा सके।
रेलवे कंट्रोल रूम को इस स्थिति की सूचना दी गई, और गुरमखेड़ी स्टेशन को भी सूचित किया गया। हालांकि, तब तक दानापुर एक्सप्रेस स्टेशन से निकल चुकी थी और दो सिग्नल पार कर चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन उप प्रबंधक अमर बहादुर यादव ने तीसरे सिग्नल को रेड कर दिया। एक किलोमीटर पहले लगा पटाखा भी फूटा, जिससे दानापुर एक्सप्रेस के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
कार्रवाई और जांच
घटना के बाद रेलवे ने तुरंत कार्रवाई की और करीब आधे घंटे बाद ट्रैक को साफ कर यातायात पुनः शुरू किया गया। पिपरिया आरपीएफ के इंस्पेक्टर गोपाल मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को रिवर्स कर पीछे हटाने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहा। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि ट्रैक्टर संभवतः ट्रैक पार करते समय बंद हो गया था। ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान की जा रही है, और उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।