डॉक्टर और स्टाफ द्वारा परिवार पर हमला, जानलेवा मारपीट का मामला
भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें एक डॉक्टर और उसके स्टाफ ने मामूली विवाद के चलते एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को फावड़े से पीटा और उसे बचाने आई उसकी सास, पत्नी और भाई के साथ भी बेरहमी से मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमले की पूरी घटना कैद हुई है।
अस्पताल के निर्माण पर विवाद
घटना की शुरुआत शाहजहांनाबाद थाने के पास स्थित कोयले वाली गली में रहने वाले सैयद उमर अली (35) और गुडविल अस्पताल के बीच हुई। उमर अली के मकान के बगल में स्थित इस अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें छज्जा अवैध रूप से बाहर निकाला जा रहा था। उमर अली के अनुसार, इस अवैध निर्माण से उनका मकान छिप रहा था। जब उन्होंने इस निर्माण का विरोध किया, तो अस्पताल के डॉक्टर अकरम खान और उनके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए उमर पर हमला कर दिया।
परिवार पर हमला
उमर अली ने बताया कि जैसे ही उन्होंने अपना बचाव करने की कोशिश की और घर के बाहर भागे, तो डॉक्टर और उनके साथी उनका पीछा करते हुए वहां भी आ पहुंचे। जब उमर की सास रेशमा, पत्नी रूही, और भाई बचाव के लिए आए, तो हमलावरों ने उन पर भी फावड़े और डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में रेशमा के सिर में सात टांके आए हैं, उमर के भाई की सिर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है, और पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं। उमर खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमलावर फरार, जांच जारी
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि डॉक्टर और उनके साथी उमर अली और उनके परिवार पर फावड़े और डंडों से वार कर रहे हैं। हमले के बाद आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय रहवासियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद होते रहे हैं। 3 सितंबर की इस घटना के बाद, पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।