मध्यप्रदेश के दो जवानों की छत्तीसगढ़ में हत्या: साथी जवान ने मिर्ची न देने पर की फायरिंग
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के भुताही CAF कैंप में बुधवार को मध्यप्रदेश के दो जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में एक जवान, रूपेश पटेल (37), जो सतना जिले के मैहर के पोड़ी गांव का रहने वाला था, और दूसरा जवान संदीप पांडेय (39), जो रीवा जिले के घुरे हटा गांव का निवासी था, शामिल थे। संदीप की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य जवान, अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मिर्ची न देने पर भड़का विवाद
घटना के दौरान अजय सिदार नाम के जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि अजय सिदार ने खाना खाते वक्त रूपेश पटेल से मिर्ची मांगी, लेकिन रूपेश ने मना कर दिया, जिससे अजय भड़क गया। गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रूपेश का समर्थन किया, जिससे अजय और अधिक गुस्से में आ गया। उसने खाना छोड़ते ही दूसरे साथी जवान की इंसास राइफल उठाई और फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग के बाद भागते हुए पकड़ा गया आरोपी
फायरिंग में अंबुज शुक्ला के पैरों पर दो गोलियां मारी गईं, जबकि राहुल बघेल को छूती हुई गोली निकल गई। इसके बाद अजय जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन अन्य जवानों ने उसे पकड़ लिया।
रूपेश पटेल का परिवार शोक में
रूपेश पटेल की हत्या की खबर मिलते ही मैहर के पोड़ी गांव में मातम छा गया। उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रूपेश चार भाइयों में दूसरे नंबर का था, और उसका एक छोटा भाई रुस्तम BSF में कार्यरत है। रूपेश के परिवार में पत्नी सुलोचना, 7 साल का बेटा यश और 12 साल की बेटी ईशा हैं। वह पिछले ढाई महीने पहले अपने गांव आया था और अपने घर बनाने का प्लान कर रहा था।
सांत्वना देने पहुंचे विधायक
रूपेश पटेल की हत्या की खबर मिलने पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी मृतक के गांव पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की और कहा कि उनके परिवारों को आर्थिक मदद और बच्चों की शिक्षा का उचित प्रबंध किया जाना चाहिए।
जवानों की मौत पर प्रशासन का बयान
बलरामपुर के SP राजेश अग्रवाल ने बताया कि जवानों के बीच आपसी विवाद के कारण यह घटना हुई है। यह जांच का विषय है कि उनके बीच विवाद किस बात को लेकर था, लेकिन इस घटना से विभाग को भारी क्षति हुई है।
घायल जवानों का इलाज जारी
घायल जवान अंबुज शुक्ला के पैरों में गोली लगी है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं, संदीप पांडेय की मौत के बाद फोरेंसिक जांच में पाया गया कि गोली उसकी रीढ़ की हड्डी के पास फंस गई थी।
जवान अजय सिदार पहले भी कर चुका था ऐसा प्रयास
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अजय सिदार को उसके साथी अक्सर चिढ़ाते थे। एक महीने पहले उसने एक अन्य जवान पर बंदूक तान दी थी, जिसके बाद उसकी बंदूक जमा कर ली गई थी। बुधवार की घटना में उसने जिस राइफल से फायरिंग की, वह किसी अन्य साथी जवान की थी।