मुंबई क्राइम ब्रांच उज्जैन में हत्या के आरोपी की तलाश में, शिवकुमार का सुराग मिलने पर कई स्थानों पर छापेमारी
उज्जैन। मुंबई क्राइम ब्रांच की 7 सदस्यीय टीम पिछले दो दिनों से उज्जैन में डेरा डाले हुए है। टीम राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी शिवकुमार उर्फ शिव की तलाश कर रही है। शिवकुमार को इस हत्याकांड में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।
गुप्त सर्च ऑपरेशन में कई स्थानों पर छापेमारी
मुंबई और उज्जैन क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अब तक 10 से अधिक ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। यह ऑपरेशन बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। उज्जैन क्राइम ब्रांच ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें एक महत्वपूर्ण लीड मिली थी, जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सोमवार को डीएसपी शैलेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित भैरवगढ़ क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई। डॉग स्क्वॉड और बॉम्ब डिफ्यूजल स्क्वॉड भी इस ऑपरेशन का हिस्सा थे।
शिवकुमार: हत्या के लिए किया गया कॉन्ट्रैक्ट
शिवकुमार, जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का निवासी है, को बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। हालांकि, उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। शिवकुमार ने 5-6 साल पहले पुणे में काम करना शुरू किया था। शनिवार रात को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद रविवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन पहुंची।
उज्जैन का कनेक्शन और लॉरेंस गैंग का एंगल
मुंबई क्राइम ब्रांच को इस हत्याकांड की जांच के दौरान उज्जैन से जुड़े सुराग मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन खंगालने के लिए उज्जैन में छापेमारी की जा रही है। इससे पहले भी, उज्जैन का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और विकास दुबे जैसे मामलों में सामने आ चुका है।
उज्जैन में संगठित अपराध की पनाहगाह बनने के आरोप
इस पूरे मामले के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले उज्जैन में संगठित अपराधियों के छिपने की घटनाओं पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "क्या उज्जैन संगठित अपराधियों की पनाहगाह बन रहा है? सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद अब बाबा सिद्दीकी हत्या के आरोपियों की तलाश भी उज्जैन में हो रही है।"
फिलहाल, शिवकुमार की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, और पुलिस ऑपरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी देने से बच रही है।