सागर में कबाड़ फैक्ट्री में आखिर कैसे लगी भीषण आग, 20 फीट ऊंची उठीं थी लपटें, 11 से ज्यादा दमकल ने किया था काबू
सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सिद्गुवां में शनिवार रात एक कबाड़ फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 20 फीट तक ऊंची लपटें उठती नजर आईं। आग की भयावहता देख फैक्ट्री में तैनात चौकीदार बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंची मकरोनिया नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग की तेजी को देखते हुए और भी दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा। आग के नजदीक ट्रांसफॉर्मर होने के कारण क्षेत्र की बिजली सप्लाई एहतियातन बंद कर दी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार और सीएमओ सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। तत्काल सागर नगर निगम की तीन फायर ब्रिगेड के अलावा कर्रापुर, गढ़ाकोटा, रहली, खुरई, मालथौन, बरोदियाकलां, बांदरी और सेना से भी एक-एक फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। कुल 11 से ज्यादा दमकल गाड़ियों ने घंटों मशक्कत कर रात 12 बजे तक आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आगजनी की यह घटना आकाश जैन की कबाड़ फैक्ट्री में हुई। आग लगने के कारणों की जांच पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।