कारों में भरकर ले जाई जा रही थी शराब, कर्रापुर पुलिस ने पकड़ी 83 पेटी
बहेरिया थाना अंतर्गत कर्रापुर पुलिस चौकी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो यूपी पासिंग कारों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
बुधवार शाम 4 बजे कर्रापुर पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को सूचना मिली कि सिमरिया रोड के पास दो कारें क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी हैं, जिनमें अवैध शराब भरी हो सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जब कारों की जांच की गई तो उसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई।
पहली कार, इनोवा (क्रमांक यूपी-81 बीएस-6894) से 41 पेटी और दूसरी, आर्टिगा (क्रमांक यूपी-93 बीएस-9475) से 42 पेटी बियर और पावर मसाला शराब बरामद हुई। कुल मिलाकर पुलिस ने 83 पेटी अवैध शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2,24,000 रुपये बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस वाहन मालिकों और चालकों की तलाश कर रही है। मामले में आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों वाहन व शराब को जप्त कर लिया गया है।
आरोपियों की तलाश जारी है।