सागर में पारिवारिक विवाद बना खूनी संघर्ष: बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
गाली-गलौज के बाद उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांदीपुरा में रविवार को पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया। खेत जाने की बात पर हुए विवाद में बेटे ने अपने 69 वर्षीय पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक विष्णु कुर्मी के खेत में मूंग की फसल लगी थी, जिसमें पानी दिया जा रहा था। रविवार सुबह उनके बेटे नरेश कुर्मी ने खेत पर चलने को कहा, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
पिता विष्णु खेत के लिए पहले ही निकल गए थे, लेकिन जब नरेश वहां पहुंचा तो वे नहीं मिले। कुछ देर बाद जब विष्णु पहुंचे, तो नरेश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने कुल्हाड़ी से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से घायल विष्णु को पहले रहली अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि आरोपी नरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।