खीर खिलाकर की 25 लाख की चोरी! पड़ोसी महिला और बेटे का कारनामा बेनकाब
सीहोर जिले के भैरुंदा क्षेत्र में 25 लाख रुपए की बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। चोरी की यह वारदात किसी बाहर के गिरोह ने नहीं, बल्कि पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके नाबालिग बेटे ने मिलकर अंजाम दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
यह मामला ग्राम लाड़कुई निवासी और कृषि विभाग में कार्यरत ग्राम सेवक राजेंद्र कुमार जोशी के घर का है। 6 मार्च को जोशी के घर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी हुई थी। वारदात के वक्त जोशी की पत्नी और बेटा इंदौर गए हुए थे और वह अकेले घर में थे। 5 मार्च की रात को खाना खाकर सोने के बाद सुबह उठे तो देखा कि लोहे की पेटी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे जेवरात और नगदी गायब थे।
खीर खिलाने के बहाने की गई रेकी
पुलिस जांच में सामने आया कि पड़ोस में रहने वाली 40 वर्षीय अनिता वर्मा और उसका 17 वर्षीय बेटा इस चोरी के पीछे थे। आरोपी महिला ने खीर खिलाने के बहाने घर की रेकी की और जोशी के सो जाने के बाद ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
छत के गमले की मिट्टी में छिपाया था माल
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा माल उनके घर की छत पर रखे गमले की मिट्टी से बरामद कर लिया। बरामद किए गए सामान की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई गई है, जिसमें एक लाख रुपए नकद भी शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय भैरुंदा में और नाबालिग को किशोर न्यायालय सीहोर में पेश करने की तैयारी कर ली है।