पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर युवक की तगाड़ी मारकर हत्या
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। रविवार को पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय हरिनारायण भोई उर्फ हरिया की हत्या उसके प्रेम-संबंधों के चलते की गई थी। मृतक का शव भोजपुर के आशापुरी गांव स्थित श्मशान घाट के पास नग्न अवस्था में मिला था, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
एसपी पंकज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी पवन वाल्मीकि ने हरिया को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी बात से नाराज होकर उसने हरिया पर तगाड़ी से वार किया और लात-घूंसे मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव पर पानी डाला और कोटवार को गुमराह करने के उद्देश्य से झूठी सूचना भी दी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।