कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तेल गोदाम में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका
टीकमगढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ढोंगा रोड स्थित गणेश ऑयल मिल में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। यह घटना पिछले डेढ़ महीने में दूसरी बार है जब टीकमगढ़ में तेल गोदाम में आग की घटना सामने आई है। इससे पहले होली के दिन भी एक खाद्य तेल के गोदाम में भीषण आग लगी थी।
गणेश ऑयल मिल के गोदाम में बड़ी संख्या में तेल से भरे ड्रम और टीन रखे हुए थे। सुबह करीब 6:15 बजे आग लगने के बाद देखते ही देखते लपटें तेजी से फैल गईं। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर विवेक श्रोतिय और एसपी मनोहर मंडलोई मौके पर पहुंचे। जिले भर से दमकल की सात गाड़ियां बुलाकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
तहसीलदार अरविंद यादव ने बताया कि आग पर सुबह करीब 11:15 बजे तक पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग बुझाने में प्रशासन को गोदाम की पीछे की दीवार तक तोड़नी पड़ी ताकि दमकल कर्मियों को अंदर पहुंचने में आसानी हो सके।
गोदाम में करीब 50 टन खाद्य तेल का स्टॉक था, जिसमें से बड़ी मात्रा में तेल को सुरक्षित निकाल लिया गया। गोदाम के मालिक ऋषि साहू ने बताया कि इस हादसे में उन्हें करीब 50 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नुकसान करोड़ों में हो सकता है।
एसडीएम लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और तुरंत नगर पालिका सीएमओ के माध्यम से आसपास की दमकल टीमों को बुलाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शी पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर गोदाम के पीछे की दीवार तोड़ने की सलाह दी थी, जिसे प्रशासन ने मानते हुए कार्रवाई की। इससे आग पर नियंत्रण पाने में बड़ी मदद मिली।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।