गर्ल्स कॉलेज में हड़कंप! छात्रा दूसरी मंजिल से कूदने जा रही थी, पुलिस ने बचाया
छतरपुर। जिले के गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा कॉलेज की दूसरी मंजिल की खिड़की के छज्जे पर जाकर बैठ गई और कूदने की धमकी देने लगी। घटना के वक्त कॉलेज में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही थीं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद छात्रा को क्रेन की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा गया।
परीक्षा के दौरान हुई घटना
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य वीके प्रजापति ने बताया कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक यूनिवर्सिटी की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान खबर आई कि एक छात्रा छज्जे पर बैठी है और आत्महत्या का प्रयास कर रही है। परीक्षा ड्यूटी में तैनात स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत डायल-100, महिला थाना और सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया।
क्रेन से किया गया रेस्क्यू, पारिवारिक विवाद कारण
महिला थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ ने बताया कि छात्रा को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए क्रेन मंगाई गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने संयुक्त प्रयास से छात्रा को सुरक्षित उतारा। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि छात्रा पारिवारिक विवाद के चलते मानसिक तनाव में थी।
काउंसलिंग और परीक्षा में छूट का आश्वासन
छात्रा के परिजनों को मौके पर बुलाया गया और कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को मानसिक परामर्श (काउंसलिंग) देने का आश्वासन दिया है। साथ ही छात्रा का एक फाउंडेशन कोर्स का पेपर बचा हुआ है, जिसे वह बाद में दे सकेगी।
पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और छात्रा को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही गई है।