जनसुनवाई में पहुंचा अनोखा मामला: समग्र आईडी में पिता को बना दिया पत्नी, असली पत्नी का नाम जुड़ ही नहीं रहा
सागर के कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। ग्राम पंचायत बसोना के अंतर्गत ग्राम रजौला निवासी राजकुमार राठौर ने शिकायत की कि समग्र परिवार आईडी में गंभीर त्रुटि के कारण उनकी पत्नी का नाम अभी तक नहीं जुड़ पाया है।
दरअसल, समग्र पोर्टल पर दर्ज जानकारी में राजकुमार की वैवाहिक स्थिति को शादी से पहले ही 'विवाहित' दिखा दिया गया और हैरानी की बात यह कि पत्नी के स्थान पर उनके पिता रामनाथ राठौर का नाम दर्ज हो गया। इस गड़बड़ी के चलते जब राजकुमार ने शादी के एक साल बाद अपनी वास्तविक पत्नी शिवानी राठौर का नाम जुड़वाने की कोशिश की, तो तकनीकी बाधाओं के कारण नाम नहीं जुड़ सका।
राजकुमार ने बताया कि पंचायत सचिव से लेकर जनपद पंचायत और कलेक्टर कार्यालय तक वे कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समग्र आईडी की आवश्यकता है, जो इस त्रुटि के कारण संभव नहीं हो पा रहा।
क्या कहते हैं पंचायत सचिव?
ग्राम पंचायत बसोना के सचिव नवीकान्त गोस्वामी ने बताया कि यह तकनीकी त्रुटि है जो पुराने सिस्टम में हुई थी। पहले सचिव अपनी आईडी से इस प्रकार के सुधार कर सकते थे, लेकिन अब वह विकल्प बंद हो चुका है। उन्होंने बताया कि सुधार के लिए जनपद पंचायत द्वारा आवेदन भेजा जा चुका है और इस तरह के दो-तीन अन्य मामले भी गांव में सामने आए हैं, जिन्हें उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है।
नतीजा:
राजकुमार अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही इस गड़बड़ी को सुधारा जाएगा और उनकी पत्नी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।