अवैध सट्टा बुकिंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, सट्टा, जुआ एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में केंट थाना क्षेत्र में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर केंट थाना पुलिस ने सदर कजलीवन मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर सट्टा बुकिंग कर रहे तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में:
1. मोहम्मद अजीम पिता इजराइल मकरानी, उम्र 50 वर्ष, निवासी 12 मुहाल सदर
2. मोहम्मद फारूख पिता शान मोहम्मद, उम्र 42 वर्ष, निवासी 9 मुहाल सदर
3. अक्कू उर्फ आकाश जाटव पिता रूपचंद जाटव, उम्र 32 वर्ष, निवासी 14 मुहाल सदर
से सट्टा पर्ची एवं नगद राशि बरामद की गई। तीनों आरोपियों के विरुद्ध केंट थाना में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।
अवैध सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 170 भा.ना.सु.सं. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें केंद्रीय जेल सागर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में इन पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा:
थाना प्रभारी केंट श्री रोहित डोंगरे, उनि संजय वामनिया, सउनि राजपाल सिंह, प्र.आर. विनोद (19), प्र.आर. यादवेन्द्र (579), प्र.आर. दिनेश (799), प्र.आर. योगेश तिवारी (625), आर. अभिषेक गौतम (247), आर. अमन (404), आर. निशांत (514) एवं आर. विनोद (165)।