शराब दुकान में मारपीट और लूट, महिलाओं ने एक लाख का माल उड़ाया
रायसेन जिले के खेड़ा जमुनिया गांव में शुक्रवार देर रात शराब दुकान में लूट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। गांव में एक शादी समारोह के दौरान कुछ युवक शराब दुकान पहुंचे और सेल्समैन से उधार शराब मांगने लगे। मना करने पर युवकों ने सेल्समैन लक्ष्मीनारायण राय और कर्मचारी छोटू से मारपीट शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर युवकों ने दोनों कर्मचारियों को दुकान से बाहर खींचकर पीटा। इसी बीच कुछ महिलाएं भी दुकान में घुस आईं और शराब की बोतलों समेत नकद राशि लूटकर भाग गईं। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
शराब ठेकेदार धीरेंद्र राजपूत के मुताबिक, महिलाएं करीब एक लाख रुपए का माल और नकदी लेकर फरार हुई हैं। ठेकेदार ने थाने पहुंचकर महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
हालांकि, शनिवार को बड़ी संख्या में महिलाएं भी थाने पहुंचीं और गांव से शराब दुकान हटाने की मांग करने लगीं।
देवरी टीआई जयदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत कराया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।