दमोह: जबलपुर-सागर बाईपास पर ट्रक पलटा, एक घंटे तक जाम, सैकड़ों वाहन फंसे
दमोह। जबलपुर-सागर बाईपास पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कोलकाता से सीहोर जा रहा लोहे के पाइप से भरा ट्रक स्टेट हाईवे पर टर्निंग पॉइंट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक से भारी भरकम पाइप सड़क पर बिखर गए, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। करीब एक घंटे तक हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
सुबह 9 बजे हुआ हादसा, 10 बजे खुला मार्ग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब ट्रक एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सड़क पर बिखरे लोहे के पाइपों ने दोनों ओर का रास्ता जाम कर दिया। सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन एक किलोमीटर तक फंसे रहे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 10 बजे यातायात बहाल हो सका।
ड्राइवर-क्लीनर सुरक्षित, ट्रक को हटाने में लगी क्रेन
पलटे ट्रक का नंबर RJ 11 GD 2006 है, जो कोलकाता से सीहोर एलएनटी कंपनी के लिए पाइप ले जा रहा था। चालक भूरा खां और क्लीनर वाहिद, दोनों ही राजगढ़ जिले के निवासी हैं और इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित हैं।
घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर बिखरे पाइपों को हटाया गया। वहीं, क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को सड़क किनारे किया गया।
स्थानीय लोगों की सक्रियता से बहाल हुआ यातायात
स्थानीय लोगों की सक्रियता और पुलिस की तत्परता के चलते एक घंटे के भीतर ही ट्रैफिक सामान्य हो गया। हालांकि इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रशासन ने ट्रक चालकों से अपील की है कि हाईवे पर मोड़ों पर विशेष सतर्कता बरतें ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।