MP के इस जिले में सनसनीखेज वारदात: नाले से मिला युवक का टुकड़ों में कटा शव, सिर अब तक लापता
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गोहलपुर थाना क्षेत्र की नंदन विहार कॉलोनी के पास एक नाले में एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। शव को बेरहमी से पांच टुकड़ों में काटा गया था, जबकि उसका सिर अभी तक नहीं मिल पाया है।
पुलिस के अनुसार, शव करीब तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। गर्मी और नमी के कारण शव बुरी तरह सड़ चुका था। जानकारी मिलते ही गोहलपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव के हिस्सों को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया।
टुकड़ों में मिला शव, कलाई पर बने टैटू से पहचान की कोशिश
नाले से युवक का धड़, दोनों हाथ और पैर अलग-अलग स्थानों से बरामद हुए हैं, लेकिन सिर अब तक नहीं मिल सका है। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। मृतक की कलाई पर "MANJU" और "PARAM" नाम के टैटू मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
हत्या या रंजिश? पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
घटनास्थल को सील कर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश या गहरे आपसी विवाद का नतीजा हो सकती है। जिस तरह से शव के साथ क्रूरता बरती गई है, उससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह किसी शातिर अपराधी का काम हो सकता है।
गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मृतक की पहचान और अपराधियों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जिले के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों से मिलान किया जा रहा है।
फिलहाल इस वीभत्स हत्याकांड ने जबलपुर के लोगों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस इस रहस्य से जल्द पर्दा उठाने की कोशिश में जुटी है।