दमोह: ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार युवकों की वैन से टक्कर, दोनों जबलपुर रेफर
दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही वैन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना तेंदूखेड़ा के दुर्गा मंदिर के पास हुई। घायल युवकों की पहचान कच्छार गांव निवासी अखिलेश आदिवासी (25) और दुर्गेश (19) के रूप में हुई है। अखिलेश के पिता ओंकार ने बताया कि परिवार में बड़े बेटे की शादी तय हुई थी और दोनों युवक खगरिया गांव में शादी का निमंत्रण देने गए थे। लौटते समय यह हादसा हो गया।
घटना के वक्त तारादेही पुलिस की टीम मौके से गुजर रही थी, जिसने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया। टक्कर में वैन चालक भी घायल हुआ है। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
तेंदूखेड़ा थाने के प्रधान आरक्षक ब्रजेश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर सड़क से वाहनों को हटवाया और यातायात को बहाल कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।