सागर के रहली में शख्स ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी : बेटे के बाजार जाने के दौरान घर में अकेला था मृतक, आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता
सागर। जिले के रहली क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान प्रदीप जैन पिता छोटेलाल जैन, निवासी अनंतपुरा (हाल निवास वार्ड क्रमांक 8 रहली) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, घटना के समय घर में प्रदीप अकेले थे। पत्नी शादी समारोह में शामिल होने झांसी गई थीं, जबकि बेटा सुनील बाजार गया हुआ था।
सुनील ने बताया कि जब वह बाजार से लौटकर आया और ऊपर वाले कमरे में पहुंचा, तो उसके पिता फंदे से झूलते मिले। यह देखकर उसने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है कि मृतक ने यह कदम क्यों उठाया।