बांदरी थाना पुलिस ने युवक की हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, चाचा-भतीजे समेत दोस्त शामिल
शादी समारोह में विवाद के बाद रची गई थी हत्या की साजिश, शव पुलिया के पास फेंककर हुए थे फरार
सागर। बांदरी थाना पुलिस ने 1 मई को पिठोरिया-बांदरी रोड पर पुलिया के पास मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में चाचा, भतीजा और एक दोस्त शामिल हैं। शनिवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शरद तिवारी (21), निवासी पिठोरिया के रूप में हुई थी। उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई गई। परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने जांच के बाद विनोद रजक (25), बंटी उर्फ कैलाश रजक (45), और देवेंद्र उर्फ गंगाराम रैकवार (22) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि घटना वाली रात शरद एक शादी समारोह में गया था, जहां उसका विवाद बंटी से हो गया। कहासुनी के बाद शरद ने बंटी को थप्पड़ मार दिया, जिससे नाराज होकर बंटी ने देवेंद्र और विनोद के साथ मिलकर शरद की हत्या की साजिश रची।
तीनों ने रास्ते में शरद को पकड़कर पत्थर और बेल्ट से बुरी तरह पीटा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में शव को पिकअप वाहन में रखकर पुलिया के पास फेंक दिया और फरार हो गए।
थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तारी में एएसआई राकेश तिवारी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक कमलेश कुमार सहित कुल 11 पुलिसकर्मी शामिल रहे।