शादी के मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन, फरार हुआ दूल्हा , नई गाड़ी की कर रहा था मांग
छिंदवाड़ा। जिले के परासिया रोड स्थित वंदना लॉन-2 में शुक्रवार को एक विवाह समारोह उस वक्त विवाद का केंद्र बन गया, जब दूल्हा ऐन मौके पर शादी से पीछे हट गया। सज-धज कर मंडप में बैठी दुल्हन बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा और बाराती विवाह स्थल पर पहुंचे ही नहीं।
जानकारी के अनुसार, मानेगांव मोठार निवासी अरविंद सूर्यवंशी की शादी बिजोरी खुर्द की युवती से तय हुई थी। दोनों की सगाई 8 मार्च को हुई थी और 9 मई को विवाह की तारीख तय की गई थी। दुल्हन पक्ष ने विवाह की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन शुक्रवार को बारात नहीं पहुंची।
दुल्हन के भाई सुभाष सूर्यवंशी ने बताया कि वे सुबह 8 बजे से लॉन में मौजूद थे। दुल्हन को हल्दी लग चुकी थी और वह मंडप में बैठकर बारात का इंतजार कर रही थी। इसी बीच दूल्हे ने फोन पर कहा कि वह तब तक नहीं आएगा जब तक उसे नई गाड़ी नहीं दी जाती। परिजनों को लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन जब शाम तक भी दूल्हा नहीं पहुंचा, तो मामला गंभीर हो गया।
परिवार और समाज के सामने हुई इस शर्मनाक स्थिति से आहत होकर दुल्हन पक्ष ने रात 9 बजे तक इंतजार किया और फिर देहात थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि वधु पक्ष की शिकायत पर जांच की जा रही है। धार्मिक रस्मों के लिए दोपहर 12 बजे का समय तय था, लेकिन दूल्हा पक्ष विवाह स्थल पर नहीं पहुंचा। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।