शादी की खुशियां मातम में बदलीं: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से फूफा-भतीजे की मौत, दो बच्चे घायल
बीना। शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मुहांसा से बीना की ओर टेंट का सामान लेने आ रहे एक परिवार के ट्रैक्टर-ट्राली के बरोदियाघाट में पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में ट्रैक्टर चालक रामनारायण (43) और उनका भतीजा प्रिंस (13) की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रामनारायण का सिर ट्रैक्टर की स्टीयरिंग में फंस गया, जबकि प्रिंस ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य बच्चे सोम (8) और सोहित (12) घायल हो गए, जिनके हाथों में फ्रैक्चर आया है।
घटना की सूचना मिलते ही छोटी बजरिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक ही परिवार में होनी थीं दो शादियां
यह हादसा उस वक्त हुआ जब राकेश पाल के बेटे गोविंद पाल और भांजी निशा पाल की शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं। मृतक रामनारायण, दूल्हे गोविंद के फूफा थे और टेंट का सामान लेने मुहांसा से बीना आ रहे थे। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया और शादी की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया।