फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती को ब्लैकमेल, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी एक संदेही हिरासत में
सागर। शहर में सोशल मीडिया के ज़रिए ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मोतीनगर थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। आरोपी ने युवती की फोटो एडिट कर एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया और फिर उस फर्जी आईडी के ज़रिए युवती को मैसेज कर 2 लाख रुपये की मांग की।
युवती ने मोतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी न केवल युवती, बल्कि उस युवक को भी धमका रहा था जिसकी फोटो आरोपी ने एडिट की थी। युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर इस मामले में अलग से शिकायत की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवती और युवक के परिजनों को भी धमका रहा था। युवक ने बताया कि आरोपी द्वारा भेजे गए मैसेज में बैंक अकाउंट नंबर भेजा गया था और तीन घंटे के भीतर एक लाख रुपए ट्रांसफर करने का दबाव डाला गया। पीड़ित युवक ने जांच में आरोपी का नाम सौरभ बताया है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेलिंग और अश्लील फोटो लगाने की शिकायत मिली है। मामले में प्रकरण दर्ज कर संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है।
एक और मामला — विधायक के साथ महिला की फोटो लगाकर की गई ब्लैकमेलिंग
इसी तरह का एक मामला कैंट थाना क्षेत्र में भी सामने आया है। एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि इंस्टाग्राम पर उसकी पत्नी की फोटो को सागर जिले के एक विधायक के साथ जोड़कर पोस्ट किया गया और उस पर अश्लील टिप्पणियां की गईं। आरोपी ने इस पोस्ट को हटाने के बदले 1.90 लाख रुपये की मांग की है। इस शिकायत पर भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर टीम सक्रिय — जांच में जुटे साक्ष्य
दोनों मामलों में साइबर शाखा की टीम तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।