कर्तव्यनिष्ठता को सलाम: ट्रेन हादसे में घायल हुए एएसआई राजेंद्र मिश्रा को मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, CM मोहन यादव ने किया सम्मानित
दमोह, सागर संभाग – ड्यूटी के प्रति निष्ठा और साहस का परिचय देते हुए बांदकपुर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा ने अपने फर्ज को जिस तरह निभाया, वह मिसाल बन गया। इसी कर्तव्य परायणता को सलाम करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दमोह प्रवास के दौरान मिश्रा को पुलिस मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। साथ ही उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए।
दुर्घटना के बाद भी ड्यूटी को प्राथमिकता
घटना कुछ दिन पहले की है जब बांदकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर बिलासपुर-भोपाल ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत की सूचना पर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा और एक आरक्षक मौके पर पहुंचे थे। दोनों मृतकों के शव हटाने के दौरान अचानक ट्रेन आ गई और हादसे में एएसआई मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनका हाथ कट गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री ने किया साहस का सम्मान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दमोह में आयोजित कार्यक्रम में मिश्रा को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि एएसआई राजेंद्र मिश्रा को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की कार्रवाई तत्काल की जाए।
सम्मान समारोह में कई दिग्गज रहे मौजूद
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, दमोह सांसद राहुल सिंह, पूर्व मंत्री जयंत मलैया समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मिश्रा की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।