दमोह पुलिस को बड़ी सफलता: लूट और चोरी के मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख का माल बरामद
दमोह पुलिस ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन लूट की वारदात में और दो चोरी के मामले में शामिल थे। साथ ही करीब 11 लाख रुपए का चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
पहला मामला 3 मई का है, जब पथरिया मार्ग पर लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दमोह के तीन युवकों—तनुज जाटव, आयुष दुबे और हीरो उर्फ अब्दुल रसीद को गिरफ्तार किया। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपियों ने पहले असलाना स्टेशन मास्टर से मोबाइल और 60 रुपए लूटे, इसके बाद छापरी तिराहे पर रितेश चौरसिया और मोहित पटेल से तीन मोबाइल और 600 रुपए छीन लिए। विरोध करने पर रितेश पर बीयर की बोतल से हमला कर घायल कर दिया गया।
दूसरे मामले में 16 अप्रैल को राम राम पेट्रोल पंप के पास हुई चोरी की वारदात में पारदी गैंग के दो सदस्यों—रघुवीर पारदी (19) और जीतू पारदी (20), निवासी विदिशा—को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने एक घर से सोने-चांदी के जेवर और बाइक चुराई थी। पुलिस ने इनके पास से करीब 9 लाख रुपए के सोने के जेवर, 70 हजार के चांदी के जेवर, एक बाइक और अन्य सामान बरामद किया है। साइबर सेल की मदद से इन तक पहुंचा गया।
पुलिस का कहना है कि पारदी गैंग मध्य प्रदेश के कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। मामले में आगे की जांच जारी है।